एसपी सिंह बघेल को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा, अखिलेश के खिलाफ करहल सीट से लड़ रहे चुनाव
एसपी बघेल ने करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ ठोंकी ताल, हमला होने बाद मिली जेड सुरक्षा
लखनऊ: यूपी की करहल विधानसभा सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव बीजेपी उ उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. मंगलवार को करहल में काफिले पर हमले के बाद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को केंद्र सरकार की ओर से जेड कैटेगरी की सुरक्षा महैया कराई गई है. अब केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे. इससे पहले बघेल को वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को जब बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल प्रचार करके लौट रहे थे, तो अतीकुल्लापुर गांव के पास पत्थरों और लाठियों से उनके काफिले पर हमला कर दिया गया था. बताया जाता है कि पहले से घात लगाए लोगों ने खेतों से ईंट-पत्थर की जोरदार बारिश कर दी और फिर वहां से फरार हो गए. इस हमले में मंत्री को कुछ नहीं हुआ, मगर गाड़ियों का काफी नुकसान पहुँच गया. इस मामले में थाना करहल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इतना ही नहीं,बीजेपी ने चुनाव आयोग का भी दरवाजा खटखटाया है.
जानिए कौन हैं एसपी सिंह बघेल
दरअसल, एसपी सिंह बघेल इस समय बीजेपी में हैं. वह आगरा से सांसद और केंद्र में कानून एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. लेकिन एक समय में ये यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक भी हुआ करते थे. जब सपा के तत्कालीन मुखिया मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सुरक्षा में तैनात रहे. फिर नौकरी छोड़ राजनीति में आ गए. हालांकि, एसपी सिंह बघेल के राजनीति की संक्षिप्त शुरुआत बसपा से हुई. मगर यह लंबा नहीं चला और जल्द ही सपा में शामिल हो गए और काफी समय तक टिके रहे.
भाजपा में बढ़ गया है एसपी सिंह बघेल का कद
एसपी सिंह बघेल का कद सियासत में अब कितना ऊंचा हो चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने उन्हें 5 साल के भीतर तीसरी बार चुनावी मैदान में उतार दिया है. वह भी, इस बार उस करहल सीट से जहां से मुलायम सिंह यादव के बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश चुनाव में उतरे हैं. अखिलेश ने यह सीट सोच-समझकर चुनी है. यह, वह जगह है जहां उनके पिता ने 1955 से 1963 तक पढ़ाई की थी. फिर जैन इंटर कॉलेज में 1963 से 1984 तक बतौर लेक्चरर राजनीति विज्ञान का विषय पढ़ाया है. इतना ही नहीं, जब मुलायम सिंह राजनीति में आए तो करहल के ही मैनपुरी जिले की लोकसभा सीट से लंबे समय तक सांसद रहे थे.