एसपी ने जारी की 56 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, सिर्फ 4 महिला उम्मीदवार को मिला टिकट

सपा ने 56 उम्मीदवारों की जारी की एक और लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 56 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. गुरुवार को सपा द्वारा जारी की गई 56 प्रत्याशियों में सिर्फ 4 महिला उम्मीदवार टिकट दिया गया है. सपा ने लखीमपुर खीरी के धौरहरा से वरुण चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) और बीएसपी नेताओं ने भी सपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन सपा ने वरुण चौधरी को टिकट दिया है. अभी दो दिन पहले सपा  ने 39 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी. आज सपा ने 56 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. फैजाबाद के गोसाईगंज से अभय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

यूपी में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरा एडी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी लगातार उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है. इससे पहले जारी की गई लिस्ट में सपा ने कैराना से नाहिद हसन को टिकट दिया था, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल नाहिद को गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट किया गया है, वहीं सपा के टिकट देने पर भाजपा ने सपा को गुंडों की पार्टी तक कह दिया था.

Related Articles

Back to top button