सपा ने जारी की 39 उम्‍मीदवारों की नई लिस्‍ट, गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्‍नी को अमेठी से टिकट

39 उम्‍मीदवारों की नई लिस्‍ट में जानिए किसे कहा से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए समाजवादी पार्टी ने 39 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा की नई लिस्ट में प्रमुख नामों में गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट दिया गया है. पूर्व सपा मंत्री पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह को गोंडा से टिकट मिला है.

आंदोलन कर चर्चा में आए राकेश सिंह को गौरीगंज, अयोध्या से रामजन्म भूमि जमीन विवाद का मामला उठाने वाले पवन पाण्डेय, परशुरामजी मंदिर वाले संतोष पाण्डेय को लम्भुआ, कुण्डा से रघुराज सिंह के पूर्व साथी गुलशन यादव को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, करछना से उज्ज्वल रमण राय, कर्नलगंज से योगेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज को कौश्मबी से अपना प्रत्याशी बनाया है.

इस लिस्‍ट में प्रतापगढ़, इटावा, इलाहाबाद, अमेठी, रायबरेली विधानसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों का ऐलान किया है. इनमें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ भी उम्‍मीदवार खड़ा किया गया है. पिछली लिस्ट में नाहिद हसन को टिकट देने के बाद इस नई लिस्ट में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्‍नी महराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट दिया गया है.

Related Articles

Back to top button