सपा ने साइकिल रैली निकाल किया योगी सरकार का विरोध
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को साइकिल रैली निकालकर विरोध किया । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद शारिक ने यहां लोगों से कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, सभी तबका परेशान है। प्रदेश में अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है वहीे कानून व्यवस्था लुंजपुंज हो गयी है। जनता भयभीत है।
उन्होने कहा कि भाजपा विकास की जगह केवल लोगों को भ्रमित कर रही है। जनता के कल्याण के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया गया। जनता इनकी वास्तविकता से भलीभांति से परिचित है। जनता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका माकूल जवाब देगी।
सपा ने रैली की गंगापार के झूंसी से शरूआत की । उन्होने कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर लोगों से भाजपा की विफलता के बारे में बताने की सलाह दी । उन्होने सरकार के चार वर्षों में किये गये कार्यो को असफल बताया।