सपा ने कभी अपने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मुकदमे वापस नही लिए – अखिलेश
उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव प्रेस वार्ता दिया बड़ा बयान कहा सपा ने कभी अपने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मुकदमे वापस नही लिए।
समाजवादी विचारधारा को अपनाते हुए तमाम साथी पार्टी से जुड़ रहे हैं
लोहिया और अम्बेडकर के विचारों पर समाजवादी पार्टी चल रही है
लगातार हर वर्ग के लोगों को जोड़ रहे हैं
नई सरकार की तैनाती की ज़रूरत है
किसानो को नोजवानो और मुसलमान भाइयों की मांग को सरकार ने अपमान किया है
सरकार के 4 साल पूरे हो रहे है
बीजेपी उद्घाटन का उद्घाटन, शिलान्यास का शिलान्यास और mou का mou किया
मुख्यमंत्री की भाषा सदन या मंचो से बोलते है कोई
मुख्यमंत्री के बयान समुंदर में डूब जाना चाहिए, इनके dna में विभाजन है,
धर्म के आधार पर भी कई बेतुके बयान दिए हैं
विकास पर कम बोलते हैं, विकास पर बोलते तो प्रदेश का ज़्यादा भला होता
समाजवादी सरकार के कामों को रोके रखा
बड़े बड़े एक्सप्रेस वे पूरे नही कर पाए, सब सपा की देन है
किसान बिल पर किसानों पर एप्पणी की की
माता बहनों का अपमान किया कहा पिरुष रजाई में सो रहे है और महिलाएं धरने पर बैठी है
समाजवादी पार्टी ने आतंकवादी योन के मुकदमे वापस लिए है
सपा ने कभी अपने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मुकदमे वापस नही लिए।
मुख्यमंत्री के सदन में दलाल टिप्पणी पर भी किया तंज कहा क्या किसी एक मुख्यमंत्री के ऐसे शब्द का प्रयोग कर सकता है ।
सदन में ऐसे शब्द कहे इन्हें कौन सज़ा दे सकता है,
इन्हें जनता सज़ा देगी।
मुख्यमंत्री के सदन में दलाल टिप्पणी पर भी किया तंज
मुख्यमंत्री कहतें है कि सपा चीनी मिल बेच दी ,योगी जी बताएं कि हमने कौन सी चीनी मिल बेंच दी
लखनऊ में बना पुलिस भवन समाजवादी सरकार की देन थी
लेकिन वहां बैठे अफ़सयों ने लोगों पर झूठे मुकदमे लगाएं है
मुख्यमंत्री सांप और चाचूडर कि भाषा कोई नही भूल सकता
सदन में अभद्र भाषा बोलने वाले मुख्यमंत्री को जनता जवाब देगी
Msp पर भी मुख्यमंत्री ने झूट बोला
कृषि कानून पर केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा होगा।
बढ़ती हुई मंहगाई पर सरकार पता नही पैसा कहाँ ले जारी है
अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार मंहगाई बढ़ा रही है
मंहगाई बढ़ने से आम लोग परेशान है।
शिवपाल जी के सवाल पर मुझे न घसीटने का किया अनुरोध
अपर्णा यादव के राम मंदिर निर्माण में चंदा देने पर बोले अखिलेश
बीजेपी पर किया तंज
अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है
विधानपरिषद में अगर संविधान पर सरकार भरोसा करती है तो चुनाव कराए।
दिल्ली की सरकार बड़ी चीजे बेचती है , यूपी की सरकार छोटी चीजे बेचती है।
श्रीधरन के पार्टी जॉइन करने पर भी बोले अखिलेश की वो पार्टी जॉइन करने के बाद लखनऊ आए
और गोरखपुर में जल्द मेट्रो बनवाए,
क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने पहले साल में गोरखपुर में मेट्रो चलाने का वादा किया था, जो वो पूरा नही कर पाए|