सपा सांसद आजम खान को मिली राहत ! दो मामलों पर कोर्ट ने दी जमानत
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को अब बड़ी राहत मिली है। आजम खान को 2 मुकदमों में जमानत दे दी गई है। बता दें कि भैंस बकरी चोरी और लूट में दर्ज यतीम खाने के मुकदमों में आजम खान को जमानत दी गई है। यह जमानत आजम खान को एमपी एमएलए कोर्ट से मिली है। बता दें कि आजम खान होली से पहले से ही जेल में बंद हैं। आजम खान पर 80 से भी ज्यादा मुकदमे हो रखे हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले सांसद आजम खान पर शत्रु संपत्ति कबजाने का एक और मुकदमा दर्ज हुआ था। राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था। सांसद आजम खान पर उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर चारदीवारी कर कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि आईपीसी की धारा 447 वाह सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2,3 में यह मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा थाना दर्ज किया गया था। बता दे कि आजम खान आप भी अपने परिवार के साथ जेल में बंद हैं। लेकिन फिलहाल आजम खान को थोड़ी राहत जरूर मिली है क्योंकि उन्हें दो मामलों में कोर्ट ने जमानत दे दी है।