सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बिजली के बढ़े दामों पर जताया विरोध
कानपुर। कानपुर में बिजली के बढ़े हुए दाम और स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सपा विधायक ने गले में बिजली के मीटर पहनकर केस्को मुख्यालय के बहार जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी और कार्यकर्ताओं ने बिना मॉस्क लगाये विधायक के साथ खूब नारेबाजी भी की।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ बिजली के बढ़े हुए दामों और स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के मुद्दे पर अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। केस्को मुख्यालय में हुए प्रदर्शन में विधायक और उनके समर्थक गले में स्मार्ट मीटर लटकाए थे। जोरदार नारेबाजी के बीच विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि बिजली के बढे़ हुए दाम आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर जम्प कर रहे हैं। मीटर की जम्प बिल को जम्प कर रहा है और अनाब सनाब बिल का कारण बन रहा है। प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस की जमकर धजिय्यां भी उड़ी। सपा विधायक ने ये भी बताया की लम्बे समय से स्मार्ट मीटर की शिकायत आ रही थी, इसमें कमी भी है। आज हजारां की संख्या में कार्यकर्ता निकले है जब तक मीटर ना बदले पुराने रेट से बिल ले हम इस मीटर की श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल सपा नेता हसन रूमी ने बतया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाए जिसमें शिकायत आ रही है जबकि सरकार की एसआईटी टीम ने भी कमी देखी है, लेकिन फिर भी मीटर नहीं बदले। ये स्मार्ट मीटर ओवर स्मार्ट मीटर है। इस प्रदर्शन में बगैर मास्क लगाए कार्यकर्ताओं ने विधायक जी के साथ नारे लगाए और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जबकि पुलिस सामने खड़ी होकर जाम खुलवाती रही।