प्रवासियों को लाने में सपा नेता ने उठाया ये कदम , जाने इसके पीछे का वजह
सुल्तानपुर। समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो स्वार्थ की राजनीति नहीं करते, बल्कि समाज कैसे आगे बढ़ेगा? इसकी कवायद करने में लगे रहते हैं। ऐसे ही कुछ अलग किस्म के सपा नेता है बीएम यादव। प्रधानी का चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन मतदाताओं को जागरूक करने का काम संभाले हैं। कवायद ऐसी की है कि निश्चित तौर पर ग्राम प्रधानी में पडने वाले मतदान में इजाफा होगा। इसके लिए बकायदे उन्होंने गांव वासियों से आवाहन किया है कि जिस व्यक्ति या परिवार के लोग परदेस में रह रहे हैं, उनके पास आने जाने का पैसा नहीं है अगर ग्राम सभा के चुनाव में अपना मत डालना चाहते हैं तो निसंकोच उनसे संपर्क कर आर्थिक मदद ले सकते हैं। जिसे अति गोपनीय रखा जाएगा। सपा नेता के इस पहल की सराहना गांव वासियों ने की है।
ये भी पढ़ें-बारामूला में आतंकवादियों के होने की आशंका, सेना ने शुरू किया तलाश एवं घेराबंदी अभियान
गौरतलब हो कि सपा नेताबीएम यादव इसौली विधानसभा क्षेत्र के रायपुरवा मजरे अझुई ग्राम पंचायत के निवासी हैं।मूल रूप से सपा की राजनीति करते हैं। सपा में अच्छी पकड़ रखते हैं। प्रदेश स्तर तक के नेताओं में उनका शुमार है। बीएम यादव हमेशा समाज सेवा में लगे रहते हैं। समाज को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद भी करते हैं। ऐसा ही नायाब बीड़ा सपा नेता बीएम यादव ने ग्राम पंचायत के चुनाव में फिर उठाया है। जनता से आवाहन किया है कि “मत देना मेरा अधिकार” है। मत का अवश्य प्रयोग करें और अच्छे जनप्रतिनिधि का गांव व स्तर पर चुनाव करें। ताकि ग्राम पंचायत में विकास का पहिया घूम सकें। इसके लिए अगर गांव का कोई व्यक्ति परदेस में रह रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर है। उसके पास भाड़ा-किराया नहीं है। उनसे मदद ले सकता है, उस मदद को गोपनीय रखा जाएगा।