यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले महंगाई के विरोध में सपा- कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने पहले परिसर पहुंचे सपा और कांग्रेस विधायकों ने महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथ में सिलेंडर का पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
आपको बता दें कि आज 18 अक्तूबर से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विविध पहलुओं पर विशेष चर्चा होगी। इस विशेष अवसर पर योगी सरकार कुछ खास राजनीतिज्ञों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है। रविवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस विशेष सत्र को बुलाने संबंधी संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच योगी सरकार अमृत महोत्सव को भी अहमियत दे रही है। विशेष सत्र का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस विशेष संयुक्त सत्र में विधानसभा व विधान परिषद सदस्य शामिल होंगे। पहले यह सत्र गांधी जयंती पर 2 अक्तूबर को कराने की तैयारी थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह निर्णय नहीं हो सका।