सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ सपा उम्मीदवार ऋचा सिंह ने किया नामाकंन
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ सपा ने उतारा प्रत्याशी, इन्होने किया नामाकंन
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को किया जाएगा. वहीं चुनाव से पहले सभी पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर उनके नामों का ऐलान कर रही हैं. इसी कड़ी भी पार्टियां कई बार अपने उम्मीदवार भी बदल रही हैं. इसी कड़ी में सपा ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ अपना प्रत्याशी बदल दिया है. इलाहबाद वेस्ट यूपी से अमरनाथ मौर्या की जगह अब इलाहबाद यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष रहीं ऋचा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
सपा ने इनके खिलाफ उतारा उम्मीदवार
ऋचा सिंह ने आज अंतिम दिन आखिरी समय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. पार्टी के पूर्व घोषित प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य कल अपना पर्चा वापस लेंगे. अमरनाथ मौर्य ने कल एक सेट में अपना नामांकन किया था. वहीं, आज दोपहर को भी दो सेट में अपना पर्चा दाखिल कर दिया था.
ऋचा सिंह ने भी समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है. बता दें कि ऋचा सिंह 2017 में भी सिद्धार्थ नाथ के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. ऋचा सिंह साल 2017 में 60 हज़ार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थीं. वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष भी रही हैं.