यूपी की बिजली व्यवस्था का बुरा हाल, सपा के प्रत्याशी ने किया टॉर्च की रोशनी में नॉमिनेशन
कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा में उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं सोमवार को नामाँकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के प्रत्याशी ने टॉर्च की रोशनी में अपने नामांकन का पर्चा भरा। दरअसल सुबह से कलेक्टरेट सभागर की बिजली गुल थी और पूरे परिसर में अंधेरा था। जिसके बाद सपा (Samajwadi Party) प्रत्याशी सम्राट यादव दलबल के साथ टॉर्च की रोशनी में नामांकन पर्चा भरा।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी कार्यालय में सुबह से ही बिजली नही आ रही थी, जिससे कि केस्को विभाग की अनदेखी व सभागर कि फ़ैली अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। आपको बता दें कि कानपुर में होने वाले उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख सोमवार को थी | जिसके चलते बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी और सपा के सम्राट यादव ने आज ही नामाँकन का पर्चा भरा
बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी भी पहुंचे नामांकन कराने
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने सोमवार को कलक्ट्रेट में अपना नामांकन कराने पहुंचे | उनके साथ सैकड़ो समर्थको, कानपुर सांसद,कैबनेट मंत्री साथ में पहुंचे | कलक्ट्रेट में नामांकन कराने के बाद सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि उप चुनाव में गोविन्द नगर विधानसभा की जनता से जीत का आशीर्वाद मिल चुका है | भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओ को समर्थन देती है | उन्होंने कहा कि गोविन्द नगर का जो विधायक होगा वो एक कार्यकर्ता के रूप में रहकर काम करेगा विधायक के रूप में नहीं |
कांग्रेस ने गोविन्द नगर सीट से करिश्मा ठाकुर लड़ेंगी चुनाव
कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने करिश्मा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है । सोमवार को करिश्मा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंची । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गोविंद नगर विधानसभा में कोई भी विकास कार्य नही हुआ,जिससे जनता में काफी आक्रोश है । देश मे मंदी का दौर चल रहा है जिससे सभी लोग नाराज है, इसलिए भाजपा को इसका सामना करना पड़ेगा । करिश्मा का कहना है कि सरकार रक्षा संस्थानों का निगमीकरण कर रही है इसको मुद्दा चुनाव लड़कर जीत हासिल करेंगी । उनका कहना है कि भाजपा की सरकार है, सांसद भी भाजपा के है फिर भी जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । इसलिए इस उप चुनाव में भाजपा कमजोर साबित होगी और निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी ।