सपा,बसपा की सरकारों ने जातिवाद फैलाकर सिर्फ वोट लिया :नंदी

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने आज यहां सपा,बसपा पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि इन पार्टियों ने जातिवाद फैलाकर जनता से वोट तो लिया,लेकिन उनके कल्याण के लिये कोई काम नहीं कर सके। नंदी आज देवरिया से करीब 25 किलोमीटर दूर पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के दीघवा पोटवा गाँव मे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा स्वीकृत आईटीआई का पंचायत चुनाव का आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रतिकात्मक शिलान्यास करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा बसपा की सरकारों में जातिवाद फैला कर वोट तो लिए लेकिन उनके कल्याण का कोई भी काम नहीं किया। यहाँ तक कि नौकरियों में अपने वर्ग के लोगों से भी बिना धनउगाही के काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार है कि सभी जनहित की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव, व जातिपाति के सभी वर्ग व समूह, जाति के पात्र व्यक्तियों तक निर्बाध पहुंच रहा है।
मोदी व योगी का अपना कोई परिवार नहीं है, सारा देश मोदी का व सारा प्रदेश योगी का परिवार है और उन्हीं के कल्याण का चिंतन निरन्तर करते रहते हैं।
श्री नन्दी ने कहा कि यह आईटीआई पहले से स्वीकृत हो चुका था,लगभग साढ़े बारह करोड़ की लागत से बनना है,जिसके लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये स्वीकृत कर निर्माण एजेंसी भी नामित कर दी गईहै, आज शिलान्यास होना था परंतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण शिलान्यास पत्थर का अनावरण नहीं किया जा रहा है‌।कार्यक्रम को सूर्यप्रताप शाही कृषि मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के स्वर्ण जयंती तक भारत विश्व मे बहुत मजबूत होकर उभरेगा इसी लक्ष्य को लेकर केंद्र की मोदी की सरकार काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button