500 की गड्डी लेकर विधायक बांट रहे थे रुपए, बोले- पकौड़ी मंगवाए थे
मऊ में सपा-सुभासपा की महापंचायत में बंटे रुपए:
आगामी विधानसभा चुनाव के सिर्फ 5 महीने ही बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लगे हैं। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कुशीनगर रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध का कार्यकर्ताओं को रुपए बांटते हुए वीडियो गुरुवार को सामने आया है।
बुधवार को मऊ के हलधरपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की संयुक्त महापंचायत थी। कार्यक्रम में विधायक रामानंद बौद्ध भी मौजूद थे। यहां विधायक साहब 500 की गड्डी लेकर रुपए बांटते नजर आए। हालांकि, बाद में विधायक ने सफाई में कहा कि दिनभर कुछ खाए नहीं थे, इसलिए पकौड़ी मंगवाए थे।
भाजपा पर अखिलेश ने कसा सियासी तंज
बता दें, बीते दिन अखिलेश यादव ने इस रैली में लाल व पीली टोपियों को लेकर भाजपा पर तंज करते हुए कहा था कि आज की भीड़ में जिस तरह से लाल व पीली टोपी चारों तरफ दिखाई दे रही हैं। इससे दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल-पीले हो रहे होंगे।
खबरें और भी हैं…