केरल में दक्षिण पश्चिम मानूसन ने दस्तक दी
![](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2021/06/download-2021-06-03T164801.402.jpg)
नयी दिल्ली ,भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने देश के दक्षिणी हिस्से केरल में दस्तक दे दी है।
आईएमडी ने ट्वीट किया, “दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आज तीन जून को केरल के दक्षिणी भागों में दस्तक दे दी है।”
विभाग ने बताया कि सामान्य तौर पर केरल में एक जून को मानसून दस्तक दे देता है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक इस साल सामान्य मानसून है, जिसमें दीर्घावधि में औसतन 101 प्रतिशत बारिश होगी।