जानिए वो ‘दिलचस्प’ जवाब जिसके चलते मिस यूनिवर्स बन गयी दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी
अमेरिका के अटलांटा में रविवार को आयोजित 68वें मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने अपने नाम किया | इस खिताब को अपने नाम करने के लिए टूंजी ने एक सवाल का बेहद शानदार जवाब दिया | जवाब कुछ ऐसा था कि जजों को ताज पहनाने के लिए मजबूर कर दिया |
इस मुकाबले में 90 सुंदरियों ने भाग लिया था, लेकिन सभी को हराकर टूंजी ने विश्व सुंदरी का खिताब जीता | अंत में सवाल-जवाब राउंड ही विजेता का निर्णय करता है | इस राउंड में एक सवाल को तीन लोगों से पूछा जाता है और इसी के आधार पर फर्स्ट रनरअप, सैकेंड रनरअप और विनर घोषित किये जाते हैं | यहां भी जजों का सवाल बहुत ही खूबसुरत था, उन्होंने पूछा ‘सुंदरता का अर्थ क्या होता है |’ इस सवाल के जवाब ने साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी को विनर बना दिया |
प्रतियोगिता के सवाल-जवाब राउंड में अपने जवाब से उन्होंने जजों के साथ ही दर्शकों का भी दिल जीत लिया | सुंदरता का अर्थ क्या होता है के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं जिस स्किन कलर के साथ जिस देश में पैदा हुई वहां पारंपरिक अर्थों में मुझे सुंदर नहीं माना जाता था | मैं चाहती हूं कि यह खिताब जीतकर मैं लौटूं तो मेरे देश के बच्चे मुझे देखें और गर्व से भर जाएं | वो मुझमें अपना एक अक्स देखें |’
जैसे ही विजेता के लिए जोजिबिनी के नाम की घोषणा हुई, वह खुशी के मारे रो पड़ीं | स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी तालियों से उनका स्वागत किया | मेक्सिको की सोफिया अरागोन तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं दूसरे स्थान पर पुएर्टो रीको की मैडिसन एंडरसन को मिला |