शमी और उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से हार की कगार पर दक्षिण अफ्रीका
मोहम्मद शमी और उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रांची टेस्ट में फॉलोऑन देने के बाद दूसरी पारी में भी उसका स्कोर आठ विकेट पर 132 रन कर दिया। इसके साथ ही वह तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रृंखला में क्लीनस्वीप के करीब पहुंच गया।
फॉलोऑन के बाद शमी (10 रन पर तीन विकेट) और उमेश (35 रन पर दो विकेट) ने जल्द ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 36 रन कर दिया। जॉर्ज लिंडे (27), डेन पीट (23) और थीनिस डी ब्रुइन (नाबाद 30) ने हालांकि भारत का इंतजार चौथे दिन तक बढ़ा दिया। दिन का खेल खत्म होने पर एनरिच नोर्तजे 5 रन बनाकर डी ब्रुइन का साथ निभा रहे थे।
भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिससे दक्षिण अफ्रीका अब भी 203 रन पीछे है जबकि उसके सिर्फ दो विकेट शेष हैं। भारत विशाखापत्तनम और पुणे में पहले दो टेस्ट जीतकर पहले ही श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है।