सोरेन परिवार भी लालू परिवार की राह पर !:JMM से 9 नेताओं को निकाला गया
शिबू सोरेन से बहू की गुहार-दलालों और बेइमानों से पार्टी को बचाइए
झारखंड का सोरेन परिवार भी अब बिहार के लालू परिवार की पर चल दिया है। चतरा के 9 JMM कार्यकर्ताओं के पार्टी से निष्कासन के बाद शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन बिफर पड़ीं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की।
सीता सोरेन ने JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से कहा है कि झारखंड की धरती चीख-चीख कर कह रही है कि हमें दलालों व बेईमानों के चंगुल से बचाया जाए। झारखंड की इसी चीख और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया गया है। सीता सोरेन इतने पर ही नहीं ठहरीं।
उन्होंने आगे लिखा “आपके (शिबू सोरेन) और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के खून-पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान में दलालों व बेईमानों के हाथों में चली गई, ऐसा प्रतीत हो रहा है। स्थिति यही रही तो पार्टी कई गुटों में बंटी नजर आएगी। सीता सोरेन ने गुरुजी से कहा है कि दलालों और बेईमानों से JMM को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है।” उन्होंने पार्टी तोड़नों वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
BJP जो कहते रही है सीता सोरेन उसकी पुष्टि कर रहीं हैं: प्रतुल
वहीं BJP के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सीता सोरेन आम विधायक नहीं हैं। वे सोरेन परिवार की बड़ी बहू हैं। उनके पति आंदोलनकारी रहे हैं। प्रतुल साहदेव ने कहा कि सीता सोरेन पहले भी कह चुकी हैं कि दुमका में गुंडा राज है। दुमका में अफसरों के संरक्षण में अवैध कर्सर चलता है। अब उन्होंने JMM के मौजूदा नेतृत्व को ही दलाल और बेईमान बताया है जो BJP हमेशा से कहते रही है। JMM इस पर कुछ भी नहीं बोल रहा है तो स्पष्ट है कि पार्टी उनके बयानों पर सहमति जता रही है।
JMM के प्रवक्ता ने कहा- अभी इस पर कुछ नहीं
इस विषय पर जब JMM के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं। उन्होंने आगे कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।
खबरें और भी हैं…