सोनाली फोगाट मर्डर केस  में हुआ यह नया खुलासा, जानिए पूरी बात 

23 अगस्त की सुबह टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया था, जिसके बाद से उनकी मौत की वजह अभी तक पूरे तरीके से सामने नहीं आई है

सोनाली फोगाट मर्डर केस  में हुआ यह नया खुलासा, जानिए पूरी बात

23 अगस्त की सुबह टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया था, जिसके बाद से उनकी मौत की वजह अभी तक पूरे तरीके से सामने नहीं आई है, पुलिस हर तरीके से छान बीन करने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन सोनाली फोगाट की मौत की पहेली गुजरते दिन के साथ उलझती ही जा रही है |

42 वर्षीय सोनाली फोगाट उनके मैनेजर सुधीर सांगवान और उनके सहयोगी सुखविंदर सिंह के साथ 22 अगस्त की सुबह गोवा पहुँचे थे,उसकी अगली ही सुबह 23 अगस्त को सोनाली फोगाट का निधन हो गया, जिन दो लोगो के साथ वह गोवा आई थी उनपे सोनाली फोगाट को नशीले पदार्थ देनें का आरोप लगाया गया हैं |

22 अगस्त की रात 10:30 बजे करीब सोनाली फोगाट और उनके मैनेजर और सहयोगी अंजुना के कर्लीज बार में पहुँचे थे, गोवा के पुलिस ओमवीर सिंह बिश्नोई नें बताया कर्लीज की वीडियो फुटेज में वे तीनों लोग सामान्य रूप से नृत्य करते दिख रहे थे |

23 अगस्त की दोपहर 1:25 के करीब वीडियो फुटेज में सांगवान को फोगाट के मुंह में ड्रिंक डालते हुए दिखाया गया हैं, जिसमे यह साफ देखा जा सकता है कि सांगवान फोगाट को जबरदस्ती कुछ नशीला पदार्थ पिला रहा है, पुलिस को जाँच से पता चल है कि वह रसायन पदार्थ एमडीएमए था जो कि खुद सांगवान नें पुलिस के सामने कुबुला है |

एमडीएमए दिये जाने के 1 घण्टे बाद फोगाट रेसतरां के वीडियो फुटेज में अस्थिर होती दिख रही है,और उन्हे बाथरूम की ओर लडखड़ाते हुए जाते देखा गया,वे 2 घण्टे तक बाथरूम में ही रही, बाथरूम से निकलने के बाद सांगवान उन्हे होटल लेकर चला गया |

होटल के कमरे में जाने के बाद फोगाट बेहोश हो गयी, सांगवान और सिंह नें उन्हे होश में लाने का प्रयास किया पर फोगाट को होश नहीं आया और उनका देहांत हो गया, पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली फोगाट के शरीर में काफी चोटों के निशान थे, पुलिस का कहना हैं कि हो सकता है बाथरूम कि सीड़ीयो से उतरते वक़्त उन्हे यह गंभीर चोटें आई हो |

गोवा पुलिस नें सांगवान और सिंह को 10 सितंबर तक हिरासत में ले लिया है, पुलिस अधिकारियों नें यह भी कहा कि रिंकू ढाका द्वारा पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में बलात्कार के आरोपों की पुष्टि नहीं की गयी है, बताया जा रहा है सांगवान और फोगाट पहले से रिश्ते में थे, और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से भी बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है |

पुलिस घटना के जांच पड़ताल में लगी हुई है, लेकिन अब तक वास्तव में फोगाट की मौत का कारण क्या था यह मालूम नहीं चल पाया, जिसके लिए गोवा पुलिस विसरा के रासायनिक विश्लेषण के परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है |

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button