दुनिया भर में चर्चित हुई इस्मत चुगताई की लिहाफ, “बेगम” की खुशी का ठिकाना नहीं
मशहूर लेखिका इस्मत चुगताई की चर्चित कहानी ‘लिहाफ’ इन दिनों दुनिया भर के कई देशो में लोगों को पसंद आ रही है। वहीँ इस फिल्म में बेगम का किरदार करने वाली अभिनेत्री सोनल सहगल भी इन दिनों एक के बाद एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों की तालियां गिनने में व्यस्त हैं। इस फिल्म की सह-लेखिका और अभिनेत्री सोनल सहगल फिल्म समारोहों में फिल्म को मिल रही इस तवज्जो से गदगद हैं।
इस फिल्म को लेकर सोनल कहती हैं, “मैंने ये कहानी पहली बार तब पढ़ी थी जब मैं 19 साल की थी। ये कहानी तब से मेरे ख्यालों का हिस्सा रही है। जब फिल्म के निर्देशक राहत काजमी ने इस कहानी का जिक्र मुझसे किया औऱ कहा कि वह इस पर मेरे साथ फिल्म बनाना चाहते हैं तो मेरी तो जैसे मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई।” सोनल आगे बताती हैं, “इसके बाद मैंने इस कहानी की गहराई को करीब से महसूस करना शुरू किया और ये भी समझे की कोशिश की कि जिस दौर में ये कहानी लिखी गई उस वक्त इस्मत पर क्या बीती होगी। फिल्म लिहाफ की पटकथा इस्मत चुगताई की कहानी के साथ साथ कहानी के प्रकाशन के समय इस्मत पर आई मुसीबतों, दोनों की बात करती है। फिल्म में बेगम का जो किरदार मैंने किया है, वह मेरे दिलोदिमाग पर अरसे तक तारी रहा।”
आसान नहीं था कहानी का प्रकाशन
गौरतलब है कि इस्मत चुगताई की कहानी लिहाफ पहली बार साल 1942 में प्रकाशित हुई और इस कहानी के लिए उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ा था। लिहाफ के लिए उनके खिलाफ अश्लील साहित्य लिखने का मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन इस्मत ने हार नहीं मानी। इसको लेकर सोनल सहगल ने कहा कि “कल्पना कीजिए एक ऐसी महिला की जो 1920 के माहौल में एक पारंपरिक परिवार में रह रही है। उसकी शादी में उसे प्यार नहीं मिला और वह अपनी मालिश करने वाली के साथ संबंध बना लेती है।”
रोने धोने वाली महिला का किरदार नहीं
सोनल ने कहा कि “ये किरदार रोने धोने वाली महिला का किरदार नहीं है। ये किरदार अपनी समस्याओं का हल खुद तलाशता है। फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की भी बात करती है और आज के समय के हिसाब से विषय फिर एक बार बहुत सामयिक हो गया है।” बता दें कि फिल्म लिहाफ को बर्लिन, स्टटगार्ट, स्वीडन, बॉस्टन, मोंटोगोमरी और सिंगापुर के फिल्म समारोहों में जबर्दस्त तारीफें मिली हैं। अब जल्द ही ये फिल्म कोरिया, हैमबर्ग और मेक्सिको के फिल्म समारोहों में प्रदर्शित होने वाली है। भारत में ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी।