सॉफ्टवेयर, खनन और प्रिंटिंग क्षेत्र के टैक्स ब्रैकेट पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में जानकारी दीं कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करना, खनन का काम करना और किताबें छापने का काम लोवर टैक्स ब्रैकेट के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हिस्सा नहीं माना जाएगा |
गुरुवार को राज्यसभा में बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘अगर कोई नई उत्पादन कंपनी 15 फीसदी रेट के हिसाब से जरूरतों को पूरा नहीं करती है तो उन्हें 22 फीसदी के टैक्स ब्रैकेट में जाने का भी विकल्प दिया जाएगा |’ इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए सरकार नए रिफॉर्म करती रहेगी |
लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार को टैक्सेशन अमेंडमेंट बिल 2019 को राज्यसभा में भी पास कर दिया गया है | सितंबर माह में सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के लिए लाए गए अध्यादेश की जगह इसे पास किया गया है | यानी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून की रूप ले लेगा |
हाल ही में बेल पर जेल से बाहर हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई समेत अन्य नेताओं ने संसद भवन में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया | इस दौरान उनके हाथों में बैनर्स थे और उन लोगों ने सरकार के खिलाफ नारा भी लगाया है |