महाकाल की नगरी में मिले कोरोना के इतने नए मामले,अब तक इतने लोगो की मौत.

उज्जैन, 10 जनवरी मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के 14 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हजार के पार हो गई जबकि 4686 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 403 प्राप्त सैंपल में से 14 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। सभी उज्जैन शहर के निवासी हैं। जिले में अभी तक 5013 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से उज्जैन शहर में कल एक पुरूष की मौत के बाद जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई और 221 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 59 हजार 402 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

वहीं मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है.करोना के तीन नए मरीज सामने आए है. संक्रमण के तीन नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2716 हो गई है। इसमें 1 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में तीन नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 114 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2431 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 171 एक्टिव मरीज हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button