अमेरिका में कोरोना से इतने लाख लोगों की मौत
वाशिंगटन, अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से अबतक चार लाख 66 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए दो करोड़ 71 लाख के पार पहुंच गया है।
सवास्थ्य विभाग के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 91,762 नए मामले सामने आये है जबकि इस दौरान 1455 लोगों की मौत भी हो गई हैं।
ये भी पढ़ें-भाजपा सदन में सरकार को हर मुद्दे पर घेरेगी – राजेन्द्र सिंह राठौड़
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 64 लाख 75 हजार 358 हो गई है तथा 23 लाख 25 हजार 383 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ से अधिक हो गयी है, जबकि करीब 464,941 लाख मरीजों की मौत चुकी है।