भोपाल जिले में एक माह में जब्त हुई इतने लीटर शराब
भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में आबकारी विभाग की टीम ने पिछले एक माह में लगभग 50 लाख 85 हजार 368 रूपए मूल्य की 2882.37 लीटर अवैध देशी शराब एवं उसके निर्माण में लगने वाली सामग्री जब्त की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल जिले में पिछले एक माह में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर 2882.37 लीटर शराब और 77860 हजार किलोग्राम महुआ लाहन तथा 04 वाहन जब्त किए गए है।
ये भी पढ़े – जानिए जयपुुर 690 कार्टुन अवैध शराब बरामदी की सच्चाई
जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 50 लाख 85 हजार 368 रूपए है। आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जिले में 12 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।