खाद्य पदार्थ में मिलावट के चलते इतने कारखाने हुए सील

भिण्ड,  मध्यप्रदेश के भिण्ड में खाद्य पदार्थ में मिलावट के मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने दो कारखानों पर छापा मारकर कर सफेद रसगुल्ले और पनीर को नष्ट करवाया।


नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के अनुसार शहर के स्वतंत्र नगर में गंदगी में बनाए जा रहे 300 किलो छैना (सफेद रसगुल्ले), पनीर और 180 लीटर दूध को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने कल नष्ट करवाया है। कारखानों के अंदर कढ़ाई में चासनी में मरे हुए चींटे, मधुमक्खियां पड़ी हुईं थीं।

ये भी पढ़े – जानिए क्यों लगी मनरेगा योजना की सामग्री भुगतान पर रोक


सूत्रों ने बताया कि दोनों कारखानों में सैंपलिंग की कार्रवाई के बाद 300 किलो छैना-पनीर, 180 लीटर दूध को जेसीबी से गड्ढा करवाकर नष्ट करवाया गया है। बाद में दोनों कारखानों को सील किया गया है।

Related Articles

Back to top button