231 दिनों बाद इतने कम केस, 24 घंटे में 13,058 नए मामले; 164 की मौत
नई दिल्ली. देश के कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जारी है.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 13 हजार 58 नए मामले पाए गए. मंत्रालय के अनुसार 231 दिनों बाद इतने कम नए मामले पाए गए हैं. हालांकि इस समयावधि में 164 लोग कोविड से जिन्दगी की जंग हार गए. मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 19 हजार 470 लोग ठीक होकर घरों को भी लौटे. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 83 हजार 118 एक्टिव केस हैं जो 227 दिनों में सबसे कम है.
मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3 करोड़ 40 लाख 94 हजार 373 मामले पुष्ट पाए गए हैं इसमें से 3 करोड़ 34 लाख 58 हजार 801 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 लाख 52 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 98 करोड़ 67 लाख 69 हजार 411 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 87 लाख 41 हजार 160 खुराक सोमवार को दी गई.
उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गयी. प्रदेश में अब तक 65,93,182 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,816 हो गयी है.इस दौरान राज्य में 2,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए. एक दर्जन जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
इससे पहले 12 मई 2020 को राज्य में वायरस से संक्रमण के 1,026 मामले सामने आए थे. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई और इसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 64,21,756 हो गयी. राज्य में अभी 28,008 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 371 नए मामले सामने आए.
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत
जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 75 नए मामले सामने आए वहीं दो मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,31,137 तथा मृतकों की कुल संख्या 4,428 हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि 75 नए मामलों में से 12 जम्मू क्षेत्र में और 63 कश्मीर क्षेत्र में सामने आए हैं. केंद्रशासित प्रदेश में अभी 816 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,25,893 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.