भारत—नेपाल सीमा पर 9 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया। भारत—नेपाल बार्डर पर तैनात इनरवा एसएसबी के जवानों ने नौ लाख रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। इनरवा में तैनात 47 सहायक सेनानायक जगमोहन चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि पिलर संख्या 419 के रास्ते एक संदिग्ध व्यक्ति प्रतिबंधित सामान लेकर भारतीय क्षेत्र में घुस गया है। तुरंत कार्रवाई करने के लिए इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार सहित अन्य जवानों को निर्देशित किया गया। कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को माथा पर बोरा लिये हुये धर दबोचा गया। जांच के दौरान उस व्यक्ति के पास जब्त बोरा में से तीस किलो गांजा बरामद किया गया। तुरंत गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के क्रम में उस तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव निवासी गांव के गुदर महतो के रूप में की गयी। जब्त गांजा कि कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत नौ लाख रूपये आंकी गयी है। जब्त गांजा और तस्कर को इनरवा थाना को सौंप दिया गया।