बहराइच में नेपाल-भारत सीमा पर तस्कर गिरफ्तार,दो करोड़ की चरस बरामद

बहराइच,उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रुपैईडीहा में भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से छह किलोग्राम चरस बरामद की,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 02 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों की रोक थाम के सिलसिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत में एसएसबी की 42वी वाहनी कंपनी तथा थाना रुपईडीहा के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 652/14 से करीब 200 मीटर भारतीय क्षेत्र से नेपाल के बाके जिले के नदई गांव निवासी तस्कर सलीम दर्जी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से छह किलोग्राम चरस बरामद की।

Related Articles

Back to top button