अमेठी लोक सभासीट पर स्मृति ईरानी का हाल हुआ बे-हाल, कांग्रेस प्रत्याशी से हजारों वोट से पीछे
लोकसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन कई दिग्गज नेताओं की अभी भी किस्मत दांव पर लगी हुई है। जिनमें से एक केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी है जो कि यहां से चुनाव लड़ रही थी। लेकिन यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के सामने वह कमजोर होती हुई दिखाई दे रही हैं। क्योंकि लगातार कांग्रेस प्रत्याशी शुरू से ही बढ़त बनाए हुए हैं। स्मृति ईरानी किशोरी लाल शर्मा से 54837 वोटो से पीछे चल रहे हैं। बताते चले की 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी से स्मृति ईरानी राहुल गांधी को हराने का काम किया था। लेकिन अबकी बार वह किशोरी लाल शर्मा के आगे कमजोर साबित होती हुई दिखाई दे रही।