स्मृति ईरानी राष्ट्रपति से माफी मांगे, बिना किसी शर्त के : अधीर रंजन
स्मृति ईरानी राष्ट्रपति से माफी मांगे, बिना किसी शर्त के : अधीर रंजन
स्मृति ईरानी राष्ट्रपति से माफी मांगे
By komal Aggarwal
स्मृति ईरानी राष्ट्रपति से माफी मांगे, बिना किसी शर्त के : अधीर रंजन
राष्ट्रपति का अपमान करने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने स्मृति ईरानी से माफी मांगने को कहा | अधीर रंजन का कहना है की बिना राष्ट्रपति या श्रीमती शब्द लगाए सनद में बार-बार उनका इस तरह नाम लेना उनका अपमान ही है इससे राष्ट्रपति पद का अपमान है और यह उचित भी नहीं है |
इसी विवाद पर अधीर रंजन ने लोक सभा ओम बिरला को पत्र लिखा है | अधीर रंजन का कहना है की उनकी हिन्दी ठीक ना होने के कारण राष्ट्रपति का नाम इस तरह लिया गया और अनुचित विवाद में आया वह इस के लिए वह अपनी गलती सविकार करते है और राष्ट्रपति से माफी मांगते है |
अधीर रंजन का कहेना है की स्मृति ईरानी को भी माफी मांगनी चाहिए | उन्होंने अपने पत्र में बताया है की सोनिया गांधी का इससे कोई लेना देना नहीं है फिर भी भाजपा ने उनका नाम उछला अब वह चहेते है की भाजपा भी माफी माँग हे |