सुरेंद्र सिंह की शव यात्रा मे शामिल हुई स्मृति ईरानी, दिया कंधा

अमेठी मे स्मृति इरानी की जीत के दो दिन बाद उनके करीबी नेता एवं पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय प्रधान घर के बाहर ही सो रहे थे। स्मृति ईरानी मृतक सुरेंद्र सिंह के शोक में डूबे परिवार से मिलने अमेठी पहुंची। इसके साथ स्मृति ईरानी ने बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि दी और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। ईरानी ने बीजेपी कार्यकर्ता के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।

गोली लगने के बाद आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बारे में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ‘हमें घटना के अहम सुराग मिले हैं। 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हमें विश्वास है कि अगले 12 घंटे में केस की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। पीएसी की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है।’

Related Articles

Back to top button