छोटी कार की बढ़ी डिमांड
मारुति ने स्विफ्ट और वैगनआर की तुलना में ऑल्टो और एस-प्रेसो ज्यादा बेचीं, टाटा की इलेक्ट्रिक कार को 234% की ग्रोथ मिली
गाड़ियों की बिक्री के लिए बीता महीना शानदार रहा। मारुति, हुंडई से लेकर टाटा, बजाज ऑटो तक लगभग सभी कंपनियों को सालाना आधार पर ग्रोथ मिली है। हालांकि, महिंद्रा की सेल्स ईयरली बेसिस पर 21.6% कम रही। ज्यादातर कंपनियों के सामने सेमीकंडक्टर सप्लाई की समस्या अभी भी बनी हुई है। इसके बाद भी माना जा रहा है कि सेल्स के आंकड़े बीते साल की तुलना में लगातार सुधरेंगे।
मारुति सुजुकी को 4.8% की सालाना ग्रोथ मिली है। कंपनी की एंट्री लेवल कारों की डिमांड प्रीमियम हैचबैक की तुलना में ज्यादा रही है। कंपनी ने अगस्त में 130,699 गाड़ियों की बिक्री की। इस दौरान उसकी डोमेस्टिक सेल्स 105,775 यूनिट्स की रही। वहीं, कंपनी ने 20,619 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं।
एंट्री लेवल कार की ज्यादा डिमांड
बीते महीने मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार की डिमांड ज्यादा रही। पैसेंजर व्हीकल के मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो की कुल 20,461 यूनिट्स बिकीं। जबकि अगस्त 2020 में कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों की 19,709 यूनिट्स बेची थीं।पैसेंजर व्हीकल के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति ने 45,577 यूनिट्स की बिक्री की। अगस्त 2020 में इस सेगमेंट में कंपनी ने 61,956 गाड़ियां बेची थीं। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस शामिल हैं।पैसेंजर व्हीकल मिड साइज सेगमेंट में शामिल सियाज की 2,146 यूनिट बेची। बीते साल इसी महीने इसकी 1,223 यूनिट बिकी थीं।मारुति ने पैसेंजर कार सेगमेंट में बीते महीने कुल 68,184 गाड़ियां बेची। ये अगस्त 2020 की तुलना में 14,704 यूनिट्स कम हैं। एक साल पहले कंपनी ने इस सेगमेंट में 82,888 गाड़ियां बेची थीं।
यूटिलिटी व्हीकल में भी ग्रोथ रही
मारुति ने बीते महीने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 24,337 गाड़ियां बेची। अगस्त 2020 में ये आंकड़ा 21,030 यूनिट्स का था। यानी कंपनी ने 3307 यूनिट्स ज्यादा बेची। इस सेगमेंट में अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, XL6 और जिप्सी शामिल हैं। वहीं, वैन की 10,666 यूनिट्स बिकीं। अगस्त 2020 में 9,115 वैन बिकी थीं।
टाटा की इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ी
इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी का फायदा टाटा की कार को मिला है। टाटा ने बीते महीने 1,022 इलेक्ट्रिक कार बेचीं। उसे सालाना आधार पर 234% की ग्रोथ मिली। कंपनी ने अगस्त 2020 में 306 इलेक्ट्रिक कार बेची थीं। टाटा की नेक्सन देश की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार भी है। वहीं, कंपनी ने इस सप्ताह टिगोर इलेक्ट्रिक भी लॉन्च की है।