अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाने पहुँची प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी, बिना कार्रवाई टीम वापस लौटी
नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है, इसी के तहत आज नोएडा प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास बने अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए पहुंची।
Slogans against authority reached : नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है, इसी के तहत आज नोएडा प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास बने अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए पहुंची। प्राधिकरण की टीम को देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और प्राधिकरण खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया, जिसके बाद प्राधिकरण की टीम को बुलडोजर के साथ वापस लौटना पड़ा।
बुल्डोजर देख भीड़ हुआ इकट्ठा बनी टकराव की स्थिति :-
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास अवैध कॉलोनिया बनी हुई है जिसमें सैकड़ो मकान बने हुए है, बुधवार सुबह 10 बजे के करीब प्राधिकरण की टीम भारी संख्या में फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर इन्हीं अवैध कॉलोनियों को तोड़ने के लिए पहुंच गई, प्राधिकरण की टीम के साथ बुलडोजर देख आसपास के लोग भड़क गए, और भारी संख्या में अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए, टकराव जैसी स्थिति देख प्राधिकरण की टीम ने अपने पैर वापस खींच लिए और बुलडोजर लेकर वापस आ गए, प्राधिकरण चार बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची थी हालांकि भीड़ को देख बुलडोजर कहीं भी नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कन्हैया लाल के कातिलों को लेकर की ये मांग, कहा भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा
अवैध निर्माण पर चलता रहेगा प्राधिकरण के बुल्डोजर
बता दें कि प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है इससे पहले प्राधिकरण में यमुना पुस्ता में बने दर्जनों अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर चला दिया था वहीं सेक्टर 8 में बने अवैध झुग्गियों पर भी प्राधिकरण की टीम ने हाल ही में पीला पंजा चलाया था प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि शहर मैं बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया, प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।