मुजफ्फरनगर महापंचायत में लगा नारा हिंदू मुस्लिम भाई भाई, जानिए फिर क्या हुआ
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद किसान आंदोलन नए मोड़ पर है। दिल्ली की सड़कों से लेकर लाल किले तक उपद्रव की तस्वीरों ने देश को विचलित किया। इन सबके बीच आंदोलन का अगला महापड़ाव मुजफ्फरनगर बन गया है।
भारतीय किसान यूनियन (BKU) प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद जाट बेल्ट में किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। यहां हो रही महापंचायत में कई पड़ोसी राज्यों के किसान भी जुटे हैं। ट्रैक्टरों पर सवार होकर भारी तादाद में किसान महापंचायत में पहुंचे हैं। वहीं खबर है कि किसान दिल्ली के लिए पैदल मार्च का ऐलान कर सकते हैं। किसान आंदोलन का केंद्र अब वेस्ट यूपी बन रहा है।
गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत की सिसकी के बाद मुजफ्फरनगर में माहौल गरमा गया। किसानों के मसीहा माने जाने वाले महेंद्र सिंह टिकैत की जन्मस्थली सिसौली को किसानों की राजधानी कहा जाता है।
गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में अब मुजफ्फरनगर में महापंचायत दोपहर 12 बजे के बाद से चल रही है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में हो रही महापंचायत में सुबह से ही किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचने लगे थे। दोपहर होते-होते किसानों का रेला उमड़ पड़ा।