यूपी में दर्ज हुआ चप्पल चोरी का मामला,पुलिस कर रही तफतीश!
उत्तर प्रदेश: आप जब भी किसी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे या कहीं भी जाते हैं तो जूते-चप्पल चोरी होना आम बात है।इसको लोग सामान्य घटना मानकर चुपचाप नंगे पैर ही अपने घर चले जाते हैं।
नई चप्पल ले लेते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले कांति शरण निगम ने अपनी चप्पल चोरी होने पर तुरंत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा दी, जो उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।दरअसल, कानपुर के दबौली इलाके में रहने वाले कांतिलाल निगम एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में जॉब करते हैं।
शहर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए गए और दर्शन कर कर जब बाहर निकले तो उनकी चप्पल हैं गायब मिली।उन्होंने आसपास अपनी चप्पल तलाशने की खूब कोशिश की, लेकिन चप्पल कहीं नहीं मिली। मजबूरन परेशान होकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कांतिलाल निगम ने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में अपनी चप्पल चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।