मंगोलिया में धूल भरी आंधी में छह लोगों की मौत, 80 से अधिक लापता
उलान बटोर, मंगोलिया में पिछले एक सप्ताह के दौरान धूल भरी आंधी चलने से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक लोग लापता हो गये हैं।
स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।सीजीटीएन न्यूज ब्रॉडकास्टर के अनुसार मंगोलिया के आपातकाल विभाग को सप्ताहांत के दौरान 548 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट मिली जिनमें से 467 लोगों की तलाश जारी है। तेज आंधी में पांच चरवाहे और एक बच्चे की मौत हो गई। बाकी 81 की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें-आलिया भट्ट ने दिखाई ‘आरआरआर’ लुक की पहली झलक
मंगोलिया में धूल भरी तेज आंधी चलने से चीन की राजधानी बीजिंग भी प्रभावित हुआ है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में दृश्यता कम होने के कारण 400 से अधिक उड़ानेें स्थगित कर दी गई हैं।