इस फल को खाने से छह बच्चे बीमार

 उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के दुर्गापुरवा रघुनाथपुर गांव के छह बच्चे जेट्रोफा का फल खाने के बाद बीमार हो गये। लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. जंगबहादुर यादव के अनुसार रघुनाथपुर गांव निवासी संतोष का पुत्र दस वर्षीय सोनू ,रामतीरथ का नौ साल का बेटा डब्लू, मंगल प्रसाद की पुत्री दस वर्षीय शिवानी , दिनेश की 15 वर्षीय काजू, रामसमुझ की दस वर्षीय पुष्पा रामतीरथ की 14 वर्षीय पुत्री काली बुधवार शाम बकरी चराने के लिए जंगल गए थे। उन्होंने जंगल में जेट्रोफा का फल खाया और देर शाम सभी बच्चे जंगल से वापस घर आए तो उन्हें उल्टी होने लगी।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की तबियत खराब होने पर उन्हें नानपारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सभी की सेहत में सुधार हुआ। घटना की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. जंगबहादुर यादव और थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारीजनों का बयान दर्ज किये।

Related Articles

Back to top button