सीतापुर महानक्रांति करी वीरांगना अवंती बाई लोधी
1857 क्रांति की प्रणेता वीरांगना अवंति बाई लोधी का बलिदान दिवस सम्पूर्ण राष्ट्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है सीतापुर में भी विधानसभा के कार्यालय पर स्थापित वीरांगना अवंति बाई लोधी की प्रतिमा पर लेखराज लोधी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया ! वही कार्यालय पर आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ने अपने जीवन की झलक आपके सामने रखी है ! जमाना बदल रहा है आज से 100 वर्ष पहले जो बातें थी वो चली गयी कुछ दिन पहले चाटुकार इतिहासकारों ने अवनति बाई को इतिहास के पन्नो से ओझल कर दिया ! हमने अधिकारो को प्राप्त करने के लिए पात्रता, योग्यता के लिए संघर्ष किया क्या तरक्की के तीन गुणा है ! योग्यतम सम्पन्न शिक्षा , संगठन , सकारात्मक संघर्ष आपसी भाईचारा बहुत ज़रूरी है कार्यक्रम दिव्य हो शक्ति संचालक हो वीरांगना अवनति बाई की तपस्या भी है ! इतिहासकरो ने अवंति बाई के खिलाफ बड़ा गुनाह किया है