महोबा आत्महत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन
उत्तर प्रदेश के महोबा में अधिवक्ता मुकेश पाठक आत्महत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने आज तीन सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया कि बांदा के पुलिस अधीक्षक एस एस मीणा के पर्यवेक्षण में गठित एसआईटी टीम में अतर्रा इलाके के पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार पांडेय, बांदा अपराध शाखा में निरीक्षक रामेंद्र तिवारी तथा हमीरपुर जिले के अपराध शाखा में निरीक्षक विक्रमाजीत सिंह को शामिल किया गया है। यह टीम एक सप्ताह के भीतर घटना की निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ विवेचना कर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि महोबा में कथित अपराधियो की पैसे वसूली से आजिज आकर सुभाष नगर निवासी
अधिवक्ता मुकेश पाठक ने गत 13 फरवरी को अपनी लाइफसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने घटना को लेकर यहां कबरई ब्लाक प्रमुख छत्रपाल यादव समेत सात लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया था। सुसाइड नोट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव व सीओ सदर कालू सिंह का भी जिक्र होने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और निलंबन किये जाने की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता समिति द्वारा बीते एक सप्ताह से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा है।