सर लुडविग गटमैन: जिन्हें कहा जाता है पैरालम्पिक खेलों का जनक, गूगल ने डूडल से किया सम्मान

वॉशिंगटन. पैरालम्पिक खेलों (Paralympic Games) के जनक कहे जाने वाले सर लुडविग गटमैन (Sir Ludwig Guttmann) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर गूगल (Google) ने डूडल के जरिए उनका सम्मान किया है. बाल्टिमोर की कलाकार अशांति फोर्ट्सन की तरफ से तैयार किए गए चित्र में गटमैन कई पैरालम्पिक खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. गटमैन को विकलांगों के लिए शारीरिक गतिविधियां शुरू करने वाले शुरुआती लोगों में गिना जाता है. उन्होंने पैरालम्पिक अभियान की नींव रखी थी.

3 जुलाई 1899 को जर्मनी के यहूदी परिवार में जन्मे गटमैन एक जर्मन-ब्रिटिस न्यूरोलॉजिस्ट थे. उन्होंने स्टॉक मेंडविल गेम्स की शुरुआत की थी. यह शारीरिक रूप से असहायों के लिए एक खेल आयोजन की तरह था, जो बाद में इंग्लैंड में पैरालम्पिक गेम्स के रूप में पहचाना गया. जर्मनी में यहूदियों के साथ बढ़ते उत्पीड़न के चलते गटमैन को अपने परिवार के साथ 1939 के समय देश छोड़ना पड़ा था. 1933 में न्यूरमबर्ग कानून के पास होने के बाद उन्हें पेशेवर रूप से चिकित्सा क्षेत्र में काम करने से रोक दिया गया था.

Related Articles

Back to top button