सिद्धू मूसेवाला के पिता का आरोप, नवजात शिशु को लेकर प्रशासन कर रहा है परेशान, देखिए वीडियो
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी चरणकौर ने आईवीएफ के ज़रिए एक बेटे को जन्म दिया है।
अब एक बार फिर बलकौर सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो के द्वारा बताया है कि पंजाब सरकार उसके बच्चे की वैधता को लेकर सवाल कर रही है। मुझे बार-बार बच्चे के दस्तावेज पेश करने को कह रही है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, “सरकार मुझ पर तरस खाएं और इलाज पूरा होने दें। इसके बाद सरकार जहां बुलाना चाहेगी, मैं वहां जाऊंगा। मैं पंजाब छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला हूं।” उन्होंने काफी तल्ख अंदाज में कहा, “आपकी आदत है यूटर्न लेने की, लेकिन मैं कभी यूटर्न नहीं लेता। मैं भी फौजी रहा हूं और मेरे बेटे ने हमेशा कानून के दायरे में रहकर ज़िंदगी जी थी।”
वीडियो में बलकौर सिंह ने क्या कहा, देखिए –
ਅਜਿਹਾ ਕਿਹੜਾ ਡਰ ਜਾਂ ਕਿਹੜੀ ਮਜਬੂਰੀ ਹੈ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਇੱਕ ਨਵ-ਜਨਮੇਂ ਬੱਚੇ ਦੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਵਿੱਚ ਵਿਘਨ ਪਾ ਰਹੀ ਹੈ? pic.twitter.com/b2y1kFYchn
— Sardar Balkaur Singh Sidhu (@iBalkaurSidhu) March 19, 2024
दूसरे बेटे का जन्म
17 मार्च को 58 साल की चरण कौर ने आईवीएफ की मदद से एक बेटे को जन्म दिया था। सिद्धू मूसेवाला की मौत के 2 साल बाद उनके घर खुशियों की किलकारियां गूंजी है।
इसका पंजाब सरकार का क्या जवाब देती है, ये कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा।