सिद्धारमैया के सिर सजा कर्नाटक का ताज, शिवकुमार रहेंगे उनके डिप्टी
बड़े विचार विमर्श के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है। शिवकुमार और सिद्धारमैया में , सिद्धारमैया यह बाज़ी जीत चुके हैं। उन्हे कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री न्युक्त किया गया है, साथ ही शिवकुमार उनके डिप्टी रहेंगे। सिद्धारमैया 20 मई को अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आपको बता दे की 13 मई के नतीजों में कांग्रेस ने कर्नाटक में प्रचंड बहुमत हासिल की है।
कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी तस्वीर साफ हो गई है। सिद्धारमैया के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ही होंगे। वहीं डीके शिवकुमार कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में अगले सीएम को लेकर देर रात तक बैठक की। बुधवार की आधी रात को सीएम का नाम फाइनल हो गया। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सीएलपी बैठक आयोजित करने के लिए बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है।