एसआई भर्ती धांधली, नाम सामने आने पर पूर्व डीआईजी भूमिगत
डिब्रूगढ़ (असम)। असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पूर्व डीआईजी पीके दत्त का नाम सामने आने के बाद से ही वे भूमिगत हो गए हैं। पुलिस की टीम डिब्रूगढ़ जिला शहर के पश्चिम मिलन नगर स्थित दत्त के ससुर स्वर्गीय टंकेश्वर काकति के आवास पर बीते कल अभियान चलाया। हालांकि, अभियान के दौरान क्या-क्या दस्तावेज बरामद हुए हैं पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व डीआईजी दत्त की तलाश में असम पुलिस शुक्रवार को भी डिब्रूगढ़ में लगातार अभियान चला रही है। डिब्रूगढ़ के पश्चिम मिलन नगर स्थित दत्त के ससुर के घर में पुलिस की टीम ने अभियान चलाने के साथ ही शहर के शांतिपाड़ा केपी रोड स्थित पीके दत्त के भाई के घर में भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है।
धनकुबेर के रूप में विख्यात पीके दत्त पर डिब्रूगढ़ में बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगा है। पूर्व डीआईजी के नाम से डिब्रूगढ़ में 110 बीघा जमीन होने की बातें कही जा रही हैं। साथ ही डिब्रूगढ़ में एक विशाल फ्लैट का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा डिब्रूगढ़ में पीके दत्त ने एक बिलासी होटल, 05 फ्लैट, एक चाय बागान के मालिक बताए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि पीके दत्त एक समय डिब्रूगढ़ जिला भाजपा के अध्यक्ष स्वर्गीय जयंत दत्त के भाई हैं। जयंत दत्त की 01 मई, 2001 में शहर के सोनारी पट्टी इलाके में रात के समय उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ज्ञात हो कि उस घटना के दौरान पांच भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी।