श्रीश मेहरोत्रा बने UP बार काउंसिल के अध्यक्ष, 6 जुलाई से एक साल का होगा कार्यकाल

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज (Uttar Pradesh State Bar Council Prayagraj) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह अध्यक्ष के पदों पर रविवार को हुए चुनाव में बरेली से सदस्य श्रीश कुमार मल्होत्रा (Shreesh Kumar Malhotra) ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने  प्रतिद्वंदी मधुसूदन त्रिपाठी को 2 मतों के अंदर से पराजित किया. अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 4 लोगों ने नामांकन किया था. जिसमें इमरान माबूद खान और प्रशांत सिंह अटल ने अपने पर्चे वापस ले लिए. श्रीश कुमार मेहरोत्रा और मधुसूदन त्रिपाठी (Madhusudan Tripathi) के बीच सीधे मुकाबले में श्रीश कुमार को कुल 14 मत मिले जबकि मधुसूदन त्रिपाठी को 12 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.

यूपी बार काउंसिल के चुनाव में बार काउंसिल के सभी 25 सदस्यों व महाधिवक्ता सहित कुल 26 लोगों ने मतदान किया. इसी प्रकार से उपाध्यक्ष पद पर लखनऊ के प्रदीप कुमार सिंह और प्रयागराज के राकेश पाठक के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. दोनों को 13-13 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार से इन दोनों को आपसी सहमति के आधार पर 6-6 माह का कार्यकाल दिया जाएगा. सह अध्यक्ष के लिए अखिलेश कुमार अवस्थी, अंकज मिश्र, जय नारायण पांडे, प्रशांत सिंह अटल, और शिव किशोर गौड़ को निर्वाचित घोषित किया गया है. इन सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल 6 जुलाई से एक वर्ष के लिए होगा.

Related Articles

Back to top button