श्रीलंका से हारने का CWC सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में भारत को हुआ नुकसान
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया को तीसरे और आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका टीम इस मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से बच गई। यह मैच जीतते ही श्रीलंका टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में आगे बढ़ गई है। इसके अलावा भारत को इस हार से नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान से फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में इंग्लैंड सबसे ऊपर चल रहा है।
रैंकटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रनरेटपेनल्टी ओवर1इंग्लैंड15950195+0.838-2बांग्लादेश12840080+0.322-3ऑस्ट्रेलिया7520050+0.679-4भारत9540049-0.074-15पाकिस्तान9450040-0.236-6आयरलैंड12380135-0.563-7न्यूजीलैंड3300030+2.352 8अफगानिस्तान3300030+0.527-9वेस्टइंडीज7340030-1.114-10दक्षिण अफ्रीका6230124+0.060-111श्रीलंका1229 122-0.422-212नीदरलैंड3210020-0.049-13जिम्बाब्वे6150010-0.958-
भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज में वैसे तो श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो ने अपने बल्ले से प्रभावित करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन मैन ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में भारत के सूर्यकुमार यादव बाजी मार गए। उन्हें दो मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और दोनों में ही उन्होंने फिफ्टी जड़ी। बॉलिंग डिपार्टमेंट में भारत के युजवेंद्र चहल ने बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। उन्होंने सीरीज में एक मैच कम खेला, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम सर्वाधिक विकेट रहे।
वर्ल्ड कप सुपर लीग के नियमों के मुताबिक, हर टीम को जीत के लिए 10 प्वॉइंट्स मिलते हैं, जबकि मैच का नतीजा नहीं आने पर, रद्द होने या टाई होने पर दोनों टीमों को पांच-पांच प्वॉइंट्स बांटे जाते हैं। मैच हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं मिलता है, जबकि स्लो ओवर रेट के लिए प्वॉइंट्स कटते भी हैं।