सीएम केजरीवाल ने रिहायशी इलाकों में दुकानें खोलने की दी इजाजत, शॉपिंग कंपलेक्स और मार्केट नहीं खुलेगी
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले अब भी हर दिन बढ़ रहे हैं। दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत ने शुरुआत से ही इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया है। भारत सरकार ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए शुरुआत से ही लॉक डाउन किया हुआ है। पहले ये लॉक डाउन 21 दिनों का किया गया था लेकिन जब कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे तो लॉक डाउन को 19 दिन आगे बढ़ा दिया था। अब लॉक डाउन 3 मई तक पूरे देश में लागू है। इस बीच केंद्र सरकार ने देश में सभी रजिस्टर्ड दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं अब राजधानी दिल्ली में भी सीएम केजरीवाल ने रिहायशी इलाकों में दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा कि राजधानी में लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, रिहायशी इलाकों में दुकानें खोली जा सकेंगी। केजरीवाल ने कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में दुकानें खोलने की इजाजत नहीं है।