देश में कोरोना वायरस को लेकर आई चौंकाने वाली स्टडी, संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने का खतरा
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को लेकर की गई एक गणितीय स्टडी के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Covid 19) तो चली गई, लेकिन रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर (R number) में अप्रैल के मध्य के बाद पहली बार बढ़त देखने को मिली है. आर नंबर यह बताने वाला एक तरह का संकेतक है कि आखिर कितनी तेजी से कोविड 19 महामारी फैलती है. इसके अनुसार देश में पिछले कुछ दिनों से एक्टिव कोरोना केस की संख्या में गिरावट धीमी हो गई है.
आर नंबर को एक तरह का गणितीय अनुमान भी कहा जा सकता है. आर नंबर इसकी गणना करता है कि कोरोना वायरस से पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कितने लोग संक्रमित हुए. यह आर नंबर जून के आखिरी हफ्ते तक घट रहा था. लेकिन 20 जून से 7 जुलाई के बीच के समय में यह तेजी से बढ़ा.
अभी इस बात से सांत्वना दी जा सकती है कि आर वैल्यू अब भी 1 के नीचे है. लेकिन यह बेहद तेजी से बदल सकती है. अगर आर वैल्यू 1 से अधिक होती है तो माना जाता है कि संक्रमित व्यक्ति से एक से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं. यही कोरोना केस बढ़ने का कारण होता है.देश में सबसे गंभीर स्थिति केरल की है. राज्य में आर वैल्यू 1.1 है. देश के कुल नए कोरोना केस में केरल की हिस्सेदारी करीब एक-तिहाई है. एक ओर जहां अधिकांश राज्यों में कोरोना के नए केस घट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर केरल में यह रोजाना 11000 से 13000 के बीच आ रहे हैं. गणना के मुताबिक महाराष्ट्र में आर वैल्यू 1 होने का अनुमान है.