शिवसेना के इस विधायक ने दी बीजेपी को हिंसक धमकी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने बीजेपी को खुले तौर पर चेतावनी दे दी है | अब्दुल सत्तार ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी अगर शिवसेना विधायकों के खरीद फरोख्त की कोशिश करेगा तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा | शिवसेना उसका सर भी फोड़ेगी और फिर ऐसा दुबारा न करे इसके लिए टांगे भी तोड़ेगी लोकशाही के खिलाफ जाएंगे तो सबक सीखा देंगे |
महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है | सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से बात की | दिल्ली में ही कांग्रेस एनसीपी के प्रमुख नेताओं की बैठक जारी है | आज प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की जिसमें राजनीतिक कयासों को और बल दे दिया है |
दिल्ली में इन हाई प्रोफाइल मुलाकातों के बीच शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाया है | विधायकों को आधार कार्ड के साथ बुलाया गया है और कुछ दिनों के लिए कपड़े भी साथ लाने के लिए कहा गया है | उम्मीद की जा रही है कि बैठक के बाद विधायकों को फिर से किसी होटल में पहुंचाया जा सकता है |
तकरीबन 15 दिन पहले भी ऐसे ही शिवसेना विधायकों को मड के होटल रिट्रीट में रखा गया था | कुछ दिन पहले ही वह होटल से निकले थे अब फिर से जब विधायकों के होटल पहुंचने की संभावना बढ़ रही है तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि शिवसेना को खरीद-फरोख्त का डर बना हुआ है |
शिवसेना के नेता सफाई दे रहे हैं कि विधायक निवास टूटने के चलते विधायकों की मुंबई में रहने की जगह नहीं है | इसी के चलते शिवसेना अपने विधायकों को होटलों में रख रही है | कल को अगर राज्यपाल के सामने परेड करने की जरूरत पड़े तो विधायक एक जगह पर रहेंगे तो पार्टी के लिए आसानी होगी |