चंगुल से निकलकर भागने की फिराक में थे एनसीपी के विधायक, शिवसेना ने पकड़ा
शनिवार शाम एनसीपी की बैठक में पहुंचे तकरीबन 50 विधायकों को लेकर पार्टी काफी सतर्क रही। यहाँ तक कि उन विधायकों को उसी होटल में रखा गया जहाँ शिवसेना के कार्यकर्ता ठहरे थे। इस बीच शनिवार रात सभी एनसीपी विधायकों की हरकतों का रख रखाव किया जा रहा था। यहाँ तक कि एक विधायक को टहलने तक नहीं जाने दिया गया।
जानकारी के अनुसार एनसीपी ने अपने विधायकों को पवई के होटल रेनेसां में ठहराया है। ऐसे में शनिवार देर रात एनसीपी विधायक संग्राम जगताप (Sangram Jagtap) यह कहकर होटल से बाहर निकले कि वो टहलने जा रहे हैं लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी भी वहां पहुंच गई। यह देखकर शिवसेना नेता उन्हें वापस होटल के अंदर ले गए।
गौरतलब है कि उनसे पहले शनिवार शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे एनसीपी विधायक संजय बंसोड को भी मुंबई से बाहर जाने से रोका गया था। शिवसेना नेता एकनाथ सिंदे और मिलिंद नार्वेकर ने मुंबई एयरपोर्ट के पास से उन्हें पकड़ लिया और शरद पवार से बात की। माना जा रहा है कि बंसोड़ दिल्ली जा रहे थे। ऐसे में उन्हें एक होटल भेज दिया गया जहाँ शिवसेना के विधायक ठहरे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर बंसोड़ के गुम होने की खबरे आने लगी।