शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के आरोपों पर किया पलटवार, कहा-प्रदेश की बदहाली देखकर कांग्रेस के मित्र नाराज हुए
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर चुकी हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल को इस्तीफा दे चुके हैं। लेकिन इस्तीफे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा, जिसमें कमलनाथ ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया। वहीं कमलनाथ के इस आरोप पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिय़ा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने अंतर्विरोधो के कारण अगर सरकार गिर जाए और कांग्रेस के मित्र ही अगर संतुष्ट नहीं रह पाए तो हम कुछ नहीं कर सकते। भाजपा कभी भी सरकार गिराने और बचाने के खेल में नहीं रही। कांग्रेस के मित्र ही प्रदेश की बदहाली देखकर नाराज हो गए।
आपको बता दें कि कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस के विकास वाले काम बीजेपी को नहीं भा रहे थे। बीजेपी लगातार पहले दिन से ही हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। साथ कमलनाथ ने ये भी आरोप लगाया कि विधायकों को पैसा देकर बागी बनाया गया। बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही कमलनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही ये भी संकेत दिए कि वो आने वाले दिनों में बदला जरुर लेंगे।