शिवराज ने दयानंद सरस्वती काे उनकी जयंती पर नमन किया
भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्य समाज के संस्थापक एवं महान संत स्वामी दयानंद सरस्वती काे उनकी जयंती पर नमन किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने कहा कि आर्य समाज के प्रवर्तक और प्रखर सुधारवादी संन्यासी महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं।
ये भी पढ़े – स्ट्रीट वेंडर्स को मिलने वाले ऋण की मंजूरी में विलंब न हो: शिवराज
धार्मिक और सामाजिक सुधार के साथ लोगों के अंदर स्वदेशी की भावना भरने वाले दयानंद सरस्वती का भारतीय समाज में योगदान अभूतपूर्व है।
चौहान के साथ ही राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी स्वामी दयानन्द सरस्वती की जयंती पर सादर नमन किया है।